सुकरासा नदी पर पुल और अन्य उठाई समस्याओं का जल्द होगा निवारण, पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ।
रिपोर्ट नवाब मलिक
पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने पथरी क्षेत्र के गांव अम्बुवाला में जनसंवाद कार्यक्रम में सुनी समस्याएं ।
पथरी । पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम अम्बुवाला में जनता दरबार लगातर जनंसवाद में क्षेत्र की समस्याओं को सुना। ग्रामीणों के साथ ग्राम प्रधान, ब्लॉक प्रमुख ने क्षेत्र से गुजरने वाली सुकरासा नदी पर पुल बनाने के साथ तमाम समस्याएं उठाई। स्वामी यतीश्वरानंद ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से क्षेत्र की समस्याओं को दूर कराने का आश्वासन दिया। इस दौरान उन्होंने धामी सरकार व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनहित की योजनाओं के बारे में बताया। सोमवार को ग्राम अम्बुवाला में भाजपा नेता बबलू राणा के आवास पर पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने क्षेत्रवासियों की समस्याएं सुनी। भगतनपुर आबिदपुर के ग्राम प्रधान सतीश, प्रमुख आशा नेगी, उप प्रमुख धर्मेंद्र प्रधान, पूर्व प्रधान रमेश, शाहपुर के प्रधान दीपक सैनी, पूर्व प्रधान महावीर, पथरी के उप प्रधान दीपक रावत, पूर्व प्रधान बलवंत सिंह पंवार, राज्य आंदोलनकारी हुकुम सिंह रावत आदि ने पथरी से बहादराबाद को जाने वाला सुकरासा नदी पर पुल बनाने की मांग उठाई। बबलू राणा, धर्मवीर, सुंदर कश्यप, श्याम सुंदर चौहान, मुबारिक आदि ने बिजली के खंभे, सड़क, पानी की समस्या दूर करने के लिए जल जीवन मिशन की ओर से बनाई जा रही पानी की टंकियों के अटके कार्यो को जल्द पूरा कराने की मांग उठाई। बालम सिंह नेगी, नकलीराम सैनी, मंडल अध्यक्ष राकेश सैनी, दिनेश चौहान, रामपाल, सुशील शर्मा, अंकित शर्मा, महिलाओं में मिथलेश, मीनू, रूबी, सपना, हेमलता, कुसुम नेगी, विजयलता पंवार आदि ने गांवों के जनसंपर्क मार्ग बनवाने के साथ क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं में विस्तार की मांग उठाई। सभी की समस्याएं सुनकर पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हर जन सामान्य की समस्याओं को दूर करने में लगे हुए हैं। क्षेत्र की समस्याएं उनके सामने रखेंगे और जल्द पूरा कराने के लिए प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि आज किसान की फसलों की कटाई चल रही है और गेहूं को खरीदने के लिए केंद्रों पर समुचित व्यवस्थाएं कराकर खरीदने का काम सुचारू है। उन्होंने कहा कि आज स्वास्थ्य के क्षेत्र में अटल आयुष्मान योजना हर किसी के लिए वरदान साबित हो रही है। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की ओर से संचालित की जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी बताया। कहा कि हमारी सरकार ने बहादरपुर जट में डिग्री कालेज दिया है जिसमे क्षेत्र के बच्चे पढ़़ लिखकर अपना व देश का नाम रोशन करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता हुकुम सिंह रावत व संचालन बबलू राणा ने किया। इस अवसर पर बालम सिंह नेगी, बलवंत पावर, हुकुम सिंह रावत, बबलू राणा, धर्मेंद्र प्रधान, महावीर सिंह नागीयान, राकेश कुमार, रमेश चंद, शुभम सैनी, श्याम सुंदर, मिंटू , दीपक सैनी प्रधान, रामपाल, सतीश प्रधान, एडवोकेट राहुल सन्नी सिंह, पुर्व प्रधान महावीर, सुन्दर कश्यप, जगपाल सिंह, सुभम सैनी, मित्रपाल, संजय आदि उपस्थित रहे।