शादी से दुल्हन दो सप्ताह बाद जेवर नगदी लेकर प्रेमी संग फरार, ससुराल पक्ष के लोगों ने पुलिस को तहरीर देकर लगाई गुहार ।
रिपोर्ट नवाब मलिक
पथरी। पथरी थाना क्षेत्र के एक गांव से एक नव विवाहिता नगदी व जेवरात लेकर प्रेमी संग फरार हो गई। मामले में ससुराल पक्ष के लोगों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
पुलिस के अनुसार मंगलवार को पथरी थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले एक परिवार के लोगों ने चौकी फेरूपुर में तहरीर देकर बताया कि 31 मार्च को उनके बेटे की शादी रीति रिवाज के साथ लक्सर के एक गांव में हुई थी। बताया कि उनकी बहु मंगलवार को घर से भाग निकली गेंहू कटाई का समय चल रहा है सभी लोग घर से बाहर थे इसका मौका देख बहु ने किसी को बुलाया और उसके साथ चली गई। आरोप लगाया है कि घर से नगदी व जेवरात गायब है। मामले में लड़की वालो से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि वह घर नही पहुंची फिलहाल पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है।
फेरूपुर चौकी इंचार्ज सुधांशु कौशिक ने बताया कि तहरीर आई है मामले की जांच कर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।