रक्तदान से कई लोगों की बचाई जा सकती है जिंदगी: रविंद्र कुमार
– पंजाब नेशनल बैंक के 131वे स्थापना दिवस समारोह पर हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन
हरिद्वार। पंजाब नेशनल बैंक की ओर से शनिवार को 131वें स्थापना दिवस मंडल कार्यालय में धूमधाम से मनाया गया। इस स्थापना दिवस के उपलक्ष में मां गंगे ब्लड बैंक की टीम ने रक्तदान शिविर रक्त एकत्रित किया। जिसमें विभिन्न बैंक कर्मचारी और सहायक कर्मचारियों ने रक्तदान किया। इस दौरान बैंक सर्किल ऑफिसर रविंद्र कुमार ने कहा कि पीएनबी की ओर से लगातार समाज हित में कार्य किए जा रहे हैं, रक्तदान शिविर भी उन्हीं कार्यों का हिस्सा है। रक्तदान से कई लोगों की जिंदगी बचाई जा सकती है। उन्होने कहा कि देश का पहला स्वदेशी बैंक होने के नाते पीएनबी ने सदैव भारत के आर्थिक विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने बैंक की सेवाओं और सामाजिक योगदान पर भी प्रकाश डाला। कार्यक्रम के संचालक मनीष कश्यप ने कहा कि पंजाब नैशनल बैंक की स्थापना 1894 में लाला लाजपत राय जी के नेतृत्व में स्वदेशी भावना के साथ हुई थी। आज हम उनके सपनों को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। यह स्थापना दिवस हमारे लिए गर्व का क्षण है और हम सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए आगे बढ़ रहे हैं। इस अवसर पर अभिषेक गोयल, रविन्द्र कुमार, संजीव अरोड़ा, मोहित कुमार, राजेश कुमार शर्मा, के.एन. पाण्डे, नवीन पाण्डे, दीपक, गौरव गुसाँई, सुमित असवाल, ललित रॉय, अजीत सिंह, अजय सिंह नेगी, करन, आकाश चतुर्वेदी, चंदन, राहुल रूपक, हरेंद्र कुमार, अनिल चौहान, मनीषा सहित बड़ी संख्या में रक्तवीर उपस्थित रहे।