भगवतीपुरम कॉलोनी में सड़क बनवाने की लगाई गुहार ।
रिपोर्ट:दिशा शर्मा!
हरिद्वार। पिछले लंबे समय से टूटी –फूटी , जर्जर और खस्ताहाल सड़कों पर कॉलोनीवासियों और ग्रामीणों का चलना दुभर है, इसी समस्या को देखते हुए सत्यम हेल्प फाउंडेशन की ओर से यहां सड़क बनवाने की गुहार लगाई गई है।
जानकारी देते हुए फाउंडेशन के अरुण कश्यप ने बताया कि ग्राम पंचायत अजीतपुर से लगी और ग्राम पंचायत जियापोता में आने वाली भगवतीपुरम कॉलोनी में करीब 180 परिवार निवास करते हैं, लेकिन हमेशा इन परिवारों के साथ अपेक्षित पूर्ण रवैया अपनाया जाता है कॉलोनी की सड़के बेहद खस्ताहाल में है, जिनसे होकर गुजरना भी बेहद कठिन हो जाता है, कॉलोनी में प्रिया पब्लिक स्कूल और पाठशाला जैसे शिक्षण संस्थान भी हैं ,जिनमें सैकड़ो बच्चे हर दिन पढ़ने आते हैं।
इसके अलावा इसी मार्ग से दोनों गांव अजीतपुर और जियापोता के हजारों लोग प्रतिदिन आवागमन करते हैं ,लेकिन यह मार्ग भी बेहद जर्जर अवस्था में है जिससे होकर गुजरना भी मुश्किल होता है, अब हमने पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद और स्थानीय जिला पंचायत सदस्य सोहन वीरपाल से गुहार लगाई है कि कॉलोनी में मार्गो का निर्माण कराया जाए ।
कॉलोनी के धनंजय कुमार और दिलीप कुमार ने भी कहा कि अब हम लोग बेहद परेशान हो चुके हैं शीघ्र से शीघ्र कॉलोनी के टूटे-फूटे मार्गों का निर्माण होना चाहिए ।
कॉलोनी के संरक्षक मास्टर शिवकुमार चौहान ने कॉलोनी वासियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि कॉलोनी की मार्गों की इस समस्या को अब उच्च स्तर पर उठाया जाएगा तथा शीघ्र ही समस्याओं का समाधान भी कराया जाएगा ।
इस संबंध में पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी श्री यतिश्वरानंद और जिला पंचायत सदस्य सोहनवीर पाल को भी से भी पत्र लिखकर सत्यम हेल्प फाउंडेशन द्वारा गुहार लगाई गई है।
प्रार्थना पत्र के माध्यम से गुहार लगाने वालों में सत्यम हेल्प फाउंडेशन के अरुण कश्यप, रेणु कश्यप,भगवतीपुरम कॉलोनी विकास समिति के अध्यक्ष धनंजय ,सचिव दिलीप कुमार ,ग्राम प्रधान कृष्णपाल भी शामिल रहे।
क्या कहते हैं जिला पंचायत सदस्य
क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य सोहनवीर पाल ने समस्याओं पर बोलते हुए कहा कि कॉलोनी की सबसे बड़ी समस्या सही मार्गों का ना होना है, जल्दी ही भगवतीपुरम कॉलोनी में मार्गो का निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा।