मुठभेड़ “के बाद दो बदमाश गिरफ्तार, बाकी फरार।
रिपोर्ट :दिशा शर्मा
हरिद्वार। शनिवार की देर रात हरिद्वार कोतवाली ज्वालापुर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई जिसमें एक बदमाश को गोली लगी और वो घायल हो गया उसके साथ ही एक और को गिरफ्तार कर लिया गया घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया, जबकि बाकी फरार तीन चार बदमाशो की तलाश जारी है । गिरफ्तार किया गया घायल बदमाश में निष्कर्ष त्यागी उर्फ़ धुर्व पुत्र नीरज त्यागी निवासी आईटीबीपी 22 बटालियन तिगड़ी कैंप नई दिल्ली, तथा दूसरा,उदयराज पुत्र संजीव कुमार निवासी न्यू अशोक पुरी थाना कंकडखेडा मेरठ उ.प्र. हैं।