सुराज सेवा दल संगठन के कार्यालय पर टेम्पो चालक अपनी समस्या सुनाई, बैटरी टेम्पू चालकों ने अपनी समस्या सुनाई।
रिपोर्ट दिशा शर्मा
पथरी।पथरी क्षेत्र के गांव धनपुरा में सूराज सेवा दल संगठन का कार्यालय खुलते ही पीड़ितों का तांता लग गया। कार्यालय प्रभारी के पास पहुंचे बैटरी टेम्पू चालकों ने उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया। इस दौरान टेम्पू चालकों ने सूरज सेवा दल के कार्यालय प्रभारी के नेतृत्व में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन भी किया।
रविवार को सुराज सेवा दल संगठन के वरिष्ठ कार्येकर्ता व कार्यालय प्रभारी जावेद अली के पास पहुंचे दर्जनों बैटरी टेम्पू चालकों ने उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया। बताया कि उन्होंने कर्ज लेकर अपना रोजगार हेतु बैटरी टेम्पू खरीदे है लेकिन उन्हें अन्य टेम्पू, मेटाडोर, बैटरी रिक्शा चालक सवारी उठाने नही दे रहे है। उनका कहना है कि लक्सर हरिद्वार मार्ग, रुड़की हरिद्वार मार्ग पर पहले से चल रही गाड़ियों के चालक सवारी उठाने से मना कर रहे है ऐसे में अगर वह कही से सवारियों को बैठा लेते है तो उनके साथ अन्य वाहन चालक मारपीट पर उतारू हो रहे है। मामले में चालकों ने सुराज सेवा दल संगठन को अपनी समस्याओं से अवगत कराया और उनकी समस्या का निस्तारण करने की मांग की। इस दौरान चालकों ने संगठन के साथ मिलकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा के गांव धनपुरा सुराज सेवा दल कार्यालय प्रभारी समाजसेवी जावेद अली व जिला मिडिया प्रभारी फैजान अली ने बताया बैटरी टेम्पू चालकों को सरकार स्टैंड दे ताकि वह सवारी बैठकर अपना गुजारा कर सके। बताया कि अधिकांश चालकों ने टेम्पू फाइनेंस पर उठाए है वो उनकी क़िस्त कहा से देंगे। चालकों में प्रदर्शन करने वाले सनव्वर, सकुरा, गुलजार, नीरज, रवि, योगेश, दिनेश, सुधीर, मुनव्वर, गुलशनववर, मुकर्रम, सागर, अर्जुन, जुल्फकार, योगेश, नदीम, गुलजार, रोहित, शहजाद, इमरान, राशिद, सोकिन, अनीश, सरफराज, जब्बार, नोशाद, जावेद, जुल्फकार, राकेश आदि उपस्थित रहे।