हरिद्वार के जिला पंचायत अधिकारियो की हिम्मत,
नहीं छोड़ा पुलिस का भी बोर्ड
रिपोर्ट: दिशा शर्मा
हरिद्वार ! हरिद्वार का जिला पंचायत पिछले लंबे समय से कई प्रकार के सवालों के घेरे में है
क्योंकि जिस तरह की कार्यशैली जिला पंचायत के अधिकारी अपनाते हैं उसे पर सवालिया निशान लगा लाजमी है,
लेकिन कुछ भी हो जिला पंचायत अधिकारियों की हिम्मत कि वाकई दाद देनी पड़ेगी,
श्यामपुर क्षेत्र में मंतर रिसोर्ट के पास जिला पंचायत द्वारा लगाया गया है यह बोर्ड वाकई जिला पंचायत के अधिकारियों की कमीशन खोरी, लापरवाही के साथ-साथ हिम्मत को भी जग जाहिर कर रहा है ,
ऐसा लगता है कि जिला पंचायत अधिकारियों की शह पर अन्य विभागों के कई बोर्ड को उखाड़ कर उन पर रंगाई पुताई की गई है,
और विभाग से उनका भुगतान लेकर बंदर बाट कर दी गई ,ऐसा ही बोर्ड यहां देखने को मिला जिसमें कलियर थाना पुलिस के सीमा समाप्ति के बोर्ड को ही उखाड़ दिया गया,
इस एक बोर्ड में जिला पंचायत की दोहरी कमीशन खोरी सामने आई है
एक तो पुलिस का बोर्ड उखाड़ कर उसका भुगतान लिया गया दूसरा बोर्ड पर पेंट और लिखाई की गई वह भी समय से पहले उतर गई, जबकि पुलिस द्वारा लिखा बोर्ड अब भी दिखाईं दे रहा है,