रिपोर्ट: दिशा शर्मा
- सवालों के घेरे में पुलिस कनखल और परिवहन विभाग की कार्यशैली।
- हर चक्कर पर वर्दी धारी वसूल रहे 200रूपए
- दिन भर में निकलते हैं 500से अधिक वाहन
हरिद्वार । ज्वालापुर लंबे समय से ज्वालापुर जियापोता मार्ग अवैध खनन सामग्री की निकासी के साथ-साथ ओवरलॉर्ड वाहनों बड़ा केंद्र बना हुआ है, इस मार्ग के सहारे शहर और जनपद के बाहर खनन सामग्री को ले जाया जाता है, एक अनुमान के मुताबिक इस मार्ग से निकलने वाले 70 से 80 प्रतिशत खनन सामग्री से लदे वाहन बिना रव्वने के होते हैं, जो जगजीतपुर पुलिस चौकी और बूढी माता स्थित वन विभाग के चेक पोस्ट से बचने के लिए इस रास्ते का प्रयोग करते हैं, यह रास्ता हरिद्वार लक्सर मार्ग के जियापोता से होता हुआ सीधा ज्वालापुर और कनखल क्षेत्र में मिलता है। इस रास्ते के माध्यम से कटारपुर से भोगपुर तक स्थापित स्टोन क्रेशरो के साथ साथ गंगा किनारे क्षेत्रों से निकाली गईं अवैध खनन सामग्री भी ले जाई जाती हैं। हालांकि इसकी शिकायत क्षेत्रीय लोग कई बार जिले के कई प्रशस्तिक अधिकारों से कर चुके हैं लेकिन उसके बावजूद भी इस मार्ग पर इन वाहनों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है क्षेत्रीय लोगों की माने तो इस मार्ग पर प्रतिदिन 500 से अधिक वाहन खनन सामग्री लेकर गुजरते हैं जो बड़े पैमाने पर ओवरलोडेड होते हैं हालांकि इस मार्ग पर जगजीतपुर चौकी के दो सिपाही 24 घंटे तैनात रहते हैं लेकिन वह भी केवल इन वाहनों की गिनती करने तक ही सीमित रहते हैं यही हाल परिवहन विभाग का भी है जो इन वाहनों की अंदर खाने सूची तो रखता है लेकिन कभी कार्रवाई नहीं करता आपको बता दे की इस मार्ग पर इन ओवरलोडेड वाहनों की वजह से कई बार बड़ी दुर्घटनाएं भी हुई है।
यह गंभीर समस्या है, इस रास्ते पर हमारे ग्राम पंचायत क्षेत्र का प्राइमरी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र भी पड़ता है ,इसी तिराहे से होते हुए यह सारे खनन के ओवरलोडेड वाहन गुजरते हैं ,जो कभी भी बच्चों के लिए दुर्घटना का कारण बन सकते है ,पिछले 2 वर्ष में हमारे यहां एक महिला सहित दो युवकों की इन्ही वाहनों से कुचलकर मौत भी हो चुकी है इसके अलावा दर्जनों दुर्घटनाएं भी हुई है, ये वाहन बंद होने चाहिए – कृष्णपाल ग्राम प्रधान जियापोता
हमारी टीम लगातार अवैध खनन के खिलाफ छापेमारी कर रही है, इस मार्ग पर भी औचक निरीक्षण कर तत्काल कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी – प्रदीप कुमार जिला खान अधिकारी